ठेका लेकर काम नही करने वाले कंपनी को निगम ने किया ब्लेक लिस्टैड
अमानत राशि कर किया राजसात
के दस माह बाद भी काम शुरू नही किया था बी0के0 कंस्ट्रक्शन कंपनी
दुर्ग! निगम के पंजीकृत ठेकेदार मेसर्स बी0के0 कंस्ट्रशन द्वारा तितुरडीह वार्ड 21 में नाली निर्माण कार्य का निविदा लेने के 10 माह बाद भी नाली निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया। शासन स्तर पर निगम की छबि धूमिल होने के कारण निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि द्वारा सोमवार को पंजीकृत ठेकेदार मेसर्स बी0के0 कस्ट्रंक्शन द्वारा निर्माण कार्य के लिए ऑनलाईन के माध्यम से जमा करायी गयी अमानत राशि को तत्काल प्रभाव से राजसात कर दिया गया तथा इस बी0के0 कंस्ट्रशन को नगर निगम की आगामी निविदाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पार्षद व वार्ड निवासियों की मांग पर वार्ड क्रं0 21 रायपुर नाका तितुरडीह मोहन मिष्ठान भंडार से सिंधिया नगर हॉट बाजार साकेत कालोनी तक 34.44 लाख की लागत से नाली निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य के लिए मे0 बी0के0 कंस्ट्रशन द्वारा मई 2018 में कम एस0ओ0आर0 न्यूनतम होने के कारण स्वीकृति प्रदान की गई थी। ठेकेदार मे0 बी0के0 कंस्ट्रक्शन द्वारा नाली निर्माण कार्य स्वीकृति उपरान्त अब तक ठेकेदार अंतर की राशि जमा करने एवं अनुबंध निष्पादित करने 100. रु0 का स्टाम्प पेपर प्रस्तुत करने कहा गया था परन्तु ठेकेदार अब तक न ही अंतर की राशि ही जमा किया और न ही स्टाम्प पेपर व कोई अन्य दस्तावेज जमा किया है । परिणाम स्वरुप नगर निगम की छबि शासन स्तर पर और शहर स्तर पर धूमिल हुई है। अत: निर्माण कार्य हेतु निर्धारित समयावधि के भीतर अंतर की राशि एवं स्टाम्प पेपर प्रस्तुत नहीं करने के कारण निविदा शर्तो कस स्पष्ट उल्लंघन करने के कारण निविदा के समय ऑनलाईन के माध्यम से जमा की गई अमानत राशि राजसात कर ली गई तथा निगम के आगामी निविदा में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है।