एसपी ने किया कई थानेदारों का तबादला, पुलिसिंग में कसावट लाने अभी बड़ी सर्जरी बाकी सोन जामुल, नवी उतई तो धु्रव को मिली खुर्सीपार थाने की जिम्मेदारी

भिलाई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपने पदस्थापना के बाद पहली बार आज कुछ थाना प्रभारियों का तबादला किये किसी को थाना में तो किसी को लाईन में पदस्थ किया जिसमें तीन थानाप्रभारियों को एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने रायपुर से तबादले में आये विशाल सोन जो पुलिस लाईन में थे उनको एक बार फिर जामुल थाना का प्रभारी बनाया गया है वहीं राजनांदगांव से दुर्ग जिला आई पिछले महिनों से दुर्ग पुलिस लाईन में रहने वाली तेज तर्रार महिला थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय को उतई थाना का प्रभारी बनाया गया हैं तो जामुल थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव को खुर्सीपार थाना भेजा गया है जबकि पदमनाभपुर प्रभारी एनूराम देंवांगन को पुलिस लाईन व एसपी ऑफिस के ंशिकायत शाखा में पदस्थ एसआई श्री सार्वा को पदमनाभपुर चौकी को बतौर प्रभारी के रूप में भेजा गया है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि किसी भी जिले में कानून कंट्रोल की कमान पुलिस कप्तान के हाथों में होती है, इसी कड़ी में जबसे जिले का कमान एसपी श्री ठाकुर संभाले हैं तभी से चौकी प्रभारियों और थाना प्रभारियों में इस बात की हड़कम्प थी कि कौन कौन से थानेदार इधर उधर होंगे तो किसकों काम के आधार पर ईनाम मिलेगा तो कौन लूप लाईन में जायेगा। अभी तो सिर्फ ये ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है। चूंकि दुर्ग जिले के कई ऐसे वरिष्ठ थानेदार है, जो सीएसपी बनने जा रहे हैं जिनमें दिलीप सिंह सिसोदिया, संजीव मिश्रा, भावेश साव सहित अन्य नाम शामिल है।इसके साथ साथ राजधानी रायपुर के विधानसभा में मानसून सत्र भी होने वाला है, इन सारे बातों को ध्यान में रखते हुए शेष बचे हुए थानोदारों की बड़ी सर्जरी अगले माह कभी भी हो सकती है जिसमें देहात और शहर मे ंपदस्थ थानेदारों में बड़ी ही बेचैनी अभी से शुरू हो गई है, चूंकि जिला व्ही व्ही आई पी होने के कारण सीएम, एचएम एवं अन्य मंत्री का ये जिला है, जिले में आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट भी है। इन सबको दृष्टिगत रखते हुए श्री ठाकुर किसी भी तरह की रिस्क लेने को तैयार नहीहै, थानों में कानून व्यवस्था बेहतर हो,जनता, मीडिया और जनप्रतिनिधियों से तालमेल बेहतर है, और जिनका कम्यूनिटि पुलिसिंग में बेहतर काम करने वालों को भी थानों की कमान सौंपा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जब एसपी श्री ठाकुर दुर्ग जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर थे उस समय विशाल सोन दुर्ग जिले में रहते हुए अपनी काबलियत पहले ही दिखा चुके है, वे जहां जामुल थाने में पदस्थ रहते हुए यहां के अपराधों पर अंकुश लगाये थे जिसके फलस्वरूप उन्हें क्राईम ब्रांच की कमान सौंपी गई थी और वे क्राईम ब्रांच में रहते हुए एक से एक अपराधों का जहां खुलासा किये वहीं अपराधियों में अपने नाम का खौफ भी पैदा किये हुए थे। वहीं श्री ठाकुर के एएसपी रहते हुए नवि मोनिका पाण्डेय भी छावनी, खुर्सीपार,जामुल तथा महिला थाने में रहते हुए काफी अच्छा काम की थी तथा रक्षा टीम में रहते हुए कई सराहनीय कार्य कर चुकी है। थानेदार सुरेश ध्रुव दुर्ग कोतवाली, सक्टर 6 कोतवाली और जामुल के बाद खुर्सीपार में भेजा गया है ताकि कानून व्यवस्था यहां का और मजबूत रहे, चूंकि खुर्सीपार थाना इंडस्ट्रियल ऐरिया के साथ साथ स्लम एरिया के रूप में जाना और पहचाना जाता है, तात्कालिक टीआई रहे श्री उईके जबतक खुर्सीपार प्रभारी के रूप में थे तब तक खुर्सीपार में कसावट थी, इसी को दृष्टिगत रखते हुए एसपी श्री ठाकुर ने सुरेश ध्रुव को खुर्सीपार की कमान सौंपी है, वह भी गुण्डे, बदमाश और अवैध कार्यों पर नकेल कसेेंगे।