छत्तीसगढ़

बालक आदर्श विद्यालय एवं कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर

बालक आदर्श विद्यालय एवं कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर
नारायणपुर, 24 अगस्त-2020- जिला मुख्यालय नारायणपुर के समीप गरांजी में संचालित शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यिमक आवासीय विद्यालय और शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त छत्तीसगढ़ के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत् छात्रों के लिए 6वी के समस्त 60 सीटों पर एवं 9वीं, 11वीं की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 10 सितम्बर 2020 तक आमंत्रित किये गये हैं। संस्था के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इन संस्थाओं में प्रवेश हेतु पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले या कक्षा 5वीं और 8वीं में ए अथवा बी ग्रेड पाने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों की उपलबधता पर शासन के नियमों के तहत् लिखित परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। 

Related Articles

Back to top button