हिन्द सेना द्वारा मुख्यमंत्री बघेल के जन्मदिन पर रक्तदान एवं जनसेवा शिविर का किया गया आयोजन
भिलाई। राष्ट्रीय हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के निर्दशानुसार राष्ट्रीय प्रतिनिधि व पार्षद संतोष महानंद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद राकेश वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को जीवनरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया । संगठन के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर रक्तदान कर ,हजारों पौधे रोपे गए तथा जरूरतमंदों को वस्त्र,कंबल,दवा,फल का वितरण किये और मंदिरों, मस्जिदों, चर्चो, गुरुद्वारों व अन्य धर्मस्थलों पर जाकर भूपेश बघेल की लंबी आयु के लिए अपने अपने इष्ट से प्रार्थना की। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए तथा मरीजों को दवा, फल, बिस्किट, जरूरतमंदों को वस्त्र, कंबल,खाद्यान्न सामग्री आदि का वितरण किया, तत्पश्चात् आम नागरिक को शामिल कर मिल जुलकर बड़े पैमाने पर पौधरोपण भी किया गया। प्रदेश महामंत्री नरेश भोयर ने उपस्थित हिन्द सैनिको से कहा कि आपका दान किया हुआ रक्त अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जाएगा, जो जरूरतमंदों को यहां से उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश महामंत्री संगीत सोरी , प्रदेश महामंत्री व एल्डरमेन संजय साहू , नरेश भोयर , चन्द्रभान सोनवानी , जिला अध्यक्ष दुर्ग कमलेश देवागन , जिला महामंत्री जी.जगन्नाथ राव, इन्द्रजीत यादव, पाटन विधानसभा प्रभारी डोमन साहू , मुंगेली जिला युवा ब्रिग्रेड महामंत्री सुरेश पाटले ,अहिवारा विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र हरपाल, सुनिल सिंह, विनोद भारती , गोविन्दा कुर्रे , आशीष निर्मलकर , महेंद्र तांडी ,करन सोनवानी, सुश्री रजनी भारती,भूपेंद्र मानिकपुरी,रमेश वर्मा,तरुण राजपूत, सिराज हेमंत साहू,रोहित वर्मा,आनंद चौहान, अभिनव बघेल, डॉ यशवंत साहू ,अरशद अली ,रोहित तिवारी राहुल तिवारी सहित हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।