कोरोना को हराने साहू मित्र सभा ने महापौर को सौंपा 61 हजार का चेक,
विधायक देवेन्द्र ने कहा मुख्यमंत्री राहत कोष में किया जाएगा जमा
भिलाई। साहू मित्र सभा भिलाई नगर के पदाधिकारियों ने कोरोना को हराने में मदद करने के लिए राशि रुपए 61 हजार का चेक महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को सौंपा इस दौरान आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी मौजूद रहे! साहू मित्र सभा भिलाई नगर के अध्यक्ष द्वारिका साहू ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए साहू समाज ने पहल करते हुए जरूरतमंद लोगों कि मदद के लिए तथा प्रदेश में कोरोनावायरस के रोकथाम के और भी बेहतर उपाय किए जा सकें इसलिए मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देकर अपना योगदान दिया है! महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि ऐसे ही मदद और सोच से कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी! कोरोनावायरस से निपटने में शासन-प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। कोरोना वायरस की जंग हम सब को मिलकर लडऩा होगा। इसके लिए हम सब को अपने घर में ही रहना होगा, बहुत अत्यावश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकले, मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन बेहद आवश्यक है। कोविड-19 के लिए दिए गए शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन कर हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं! कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान कई मददगार लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान करने का काम किया है, इन सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं!
मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान करने के लिए चेक देने के दौरान साहू मित्र सभा, भिलाई नगर के उपाध्यक्ष मुन्ना लाल साहू, श्रीमती मंजूषा साहू, महासचिव अमोल दास साहू, कोषा अध्यक्ष खेद राम साहू, कार्यालय सचिव जीवन लाल साहू, सदस्य बाबूलाल साहू, सेक्टर 5 क्षेत्रीय साहू मित्र सभा के अध्यक्ष मिथिलेश साहू, सचिव हरि राम साहू, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका शांति साहू, प्रभात साहू, शैलबाला साहू एवं मनहरण साहू सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे!