छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जन्म के 6 साल बाद भी जन्म प्रमाण पत्र नहीं दी एसआर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने सीएमएचओ ने अपने कार्यालय में किया तलब और दी कार्यवाही की चेतावनी

डॉ शीतल यादव को दिया नोटिस और कहा तत्काल दे जन्म प्रमाण पत्र

दुर्ग। एसआर हॉस्पिटल फल मंडी अलंकार कॉन्प्लेक्स कैंप दो के संचालक डॉ शीतल यादव द्वारा बच्चे के जन्म के 6 वर्ष बाद भी जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के कारण जिला के  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा तत्काल जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए संचालक डॉ शीतल यादव को आदेशित किया गया है। साथ ही नर्सिंग होम एक्ट शाखा मैं डॉक्टर शीतल यादव को तीन कार्यालय कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने भी कहा है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि आदेश ना मानने पर आपके विरुद्ध  नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।  जिसके लिए आप स्वयं व्यक्तिगत जिम्मेदार होंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा यह आदेश 22 अगस्त को जारी किया गया है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि शिकायतकर्ता मोहम्मद इबरार कुरैशी पिता इशाक कुरैशी अहमदनगर कैंप 2 वार्ड क्रमांक 22 भिलाई द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की गई है कि उनकी पत्नी श्रीमती रहनुमा बेगम का दिनांक 21 मार्च 2014 को प्रसव आपके द्वारा कराया गया और अभी उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई है। परंतु अभी तक उनके पुत्र अल्फेज कुरैशी का जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है । जन्म प्रमाण पत्र हेतु दूरभाष पर संपर्क करने पर आपके द्वारा अपशब्द कहते हुए अपमानित किया गया। जिसकी शिकायत जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग से भी की गई है। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा एसआर हॉस्पिटल के संचालक डॉ शीतल यादव को शीघ्र ही मोहम्मद इबरार कुरैशी के पुत्र मोहम्मद अल्फेज कुरेशी का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर संबंधित को उपलब्ध कराते हुए शिकायत के संबंध में अपना लिखित पक्ष जिला कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Back to top button