नहीं थम रहा है दुष्कर्म की सिलसिला चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम से किया दुष्कर्म

नहीं थम रहा है दुष्कर्म की सिलसिला चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम से किया दुष्कर्म
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
जांजगीर–ग्राम खोखरा के मासूम को चॉकलेट खिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया पीड़िता मासूम ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने पिता और मां को दी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकी थाना प्रभारी लखेश केवट के अनुसार थाना क्षेत्र के खोखरा के नत मोहल्ला में एक दंपति की दो जुड़वा बेटी है। घटना के दिन महिला अपनी बेटियों को घर में छोड़कर भीख मांगने के लिए जांजगीर आ गई थी घर में दोनों बच्चियों के साथ उसका पति था शाम को जब महिला पहुंची तो उसके पति ने बताया कि वह दोपहर 2:30 बजे से अपनी एक बेटी को खोज रहा है लेकिन वह नहीं मिल रही है इसके बाद दोनों उसकी खोज में निकले तो मासूम लड़की गांव में ही एक स्थान पर रोते हुए मिली उसने अपने मां और पिता को बताया कि गांव के बहादुर नट पिता राजू नट ने उसके साथ गलत काम किया है इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पास्को akt के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।