पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुड़ामि ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा,पीड़ितों ने मुआवजा दिलाने की रखी मांग
पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुड़ामि ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा,पीड़ितों ने मुआवजा दिलाने की रखी मांग
किरंदुल/दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिला में पखवाड़ा भर से लगातार बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र जलमग्न हो गया बाढ़ से लोगों के अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष नंदलाल मुड़ामि ने किरंदुल मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न वार्डो का दौरा किया। इस दौरान अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकान मालिको को अति शीघ्र शासन से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में नष्ट हुए धान की फसल आदि का जायजा लिया।बाढ़ पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा पीडितो की सूद ली और काग्रेस के शासन काल होते हुए भी कुम्भकर्णी निंद्रा मे लीन है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंहासन गुप्ता पार्षद राजू छालीवाल संदीप जायसवाल मंजू छालीवाल जितेंद्र गुप्ता संजु दास आदि मौजूद थे।