छत्तीसगढ़

किसानों के मुद्दे पर असमर्थ सरकार के खिलाफ भाजपा ने सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-   नगर बेरला में रोका छेका योजना की शुरुवात कराने जिलाधीश शिव अनंत तायल को ज्ञापन सौपा। ज्ञात तो हो कि रोका छेका योजना शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से हमारे अन्नदाताओं के फसलों से खुले घूमने वाले पशुओं के नुकसान से बचाने का एक प्रयास है, लेकिन लागू करने में लचर रवैये के कारण इसका कोई फायदा दिख नही रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जोशी जी ने बताया कि अभी खरीफ फसल के समय मे इस योजना के लागू होने की सबसे ज़्यादा जरूरत है, अगर सरकार अन्नदाताओं की फसल के समय सहायता नही कर सकती तो धान खरीदी का न्यूनतम मूल्यों को कितना भी रख ले उसका सही फायदा किसानों को नही मिल सकता । इस दौरान पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल जी ने अवगत कराया कि शासन की ओर से प्रयास न होने से किसान साथियों को अपनी पूंजी लगानी पड़ती है जोकि उनके लागत को बढ़ाती मात्र है, जबकि शासन द्वारा इसके लिए मद स्वीकृत है तो यह अपने आप गंभीर विषय हो जाता है एवं अन्नदाताओं के प्रति शासन की उदसीनता है। पूर्व में पार्षद शिवझड़ी सिन्हा द्वारा विधायक एवं जिलाधीश के समक्ष भी इस विषय को रखा गया था जिसमे उन्होंने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था परंतु उस बात को 1 महीने बीतने के बाद भी प्रशासन को ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नही दी गई है, जिसकी बात याद दिलाते हुए उन्होंने जल्द ही इस योजना की बेरला में शुरुवात करने कहा। जिस बात को लेकर किसान साथियों में भी भारी आक्रोश है। अतः सरकार ने अन्नदाताओ के प्रति कोई शुद्ध नहीं ले पा रही है इस कारण


भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर स्थानीय पूर्व विधायक-अवधेश सिंह चंदेल, जिला भाजपा अध्यक्ष-ओम प्रकाश जोशी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला पंचायत-उपाध्यक्ष अजय तिवारी,सभापति अंजू बघेल, ,मंडल अध्यक्ष बेरला-बलराम पटेल,विनोद दुबे,सुनील राजपूत, जिला मंत्री-विजय सुखवानी,राजा पांडेय,महामंत्री- गौकरण साहू, डोमेन्द्र सिंह राजपूत, संजीव तिवारी,मंडल अध्यक्ष-बेमेतरा शहर मोंटी साहू, मीडिया प्रभारी-नीरज राजपूत, पार्षदगण मानक चतुर्वेदी, शिवझड़ी सिन्हा, दाऊलाल कुर्रे, कैलाश शर्मा, किशुन साहू, रेखराम साहू, नारायण पटेल, केशव पटेल,निखिल साहू, दीपेश साहू, सुशील चतुर्वेदी, ,सरजू साहू, संजय वर्मा,परमेश्वर वर्मा,धर्मराज खांडे, हियाराम साहू समेत प्रमुख क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेने की अपील की।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button