अनियंत्रित ट्रक पेड से टकराई, ट्रक में लगी आग,ड्रायवर जला जिंदा
नही मिल पाया ड्रायवर को ट्रक से बाहर निकलने का मौका
भिलाई। रायपुर भिलाई के बीच स्थित फोरलेन पर कुम्हारी के पास एक अनियंत्रित ट्रक अचानक पेड़ से टकरागई और ट्रक में आग लग गया। इसकी आग इतनी भयंकर थी कि ड्रायवर को भी नही निकाला जा सके और ड्रायवर ट्रक के अंदर ही जिदा जल गया। जबतक ड्रायवर को निकाले तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृत ड्रायवर की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर आया और सीधे एक पेड़ जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक जोरदार विष्फोट हुआ और ट्रक में आग लग गई। इस दौरान ड्रायवर को ट्रक से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया और अंदर जल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। फायर ब्रिगेड जब तक घटना स्थल पर पहुंच पाती, पूरा ट्रक धू-धू कर जल चुका था। बाद में आग बुझाई गई। मृत ड्रायवर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वह नशे की हालत में था।