छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग ने किया व्यवहार आधारित सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

भिलाई। इसी कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में 21 अगस्त को सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा नव-पदस्थ विभागीय सुरक्षा अधिकारियों के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे तथा विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी लौह एस आर सूर्यवंशी एवं सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के विभाग प्रमुख जी पी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। विदित हो कि प्रारंभ में इस कार्यशाला का उद्घाटन संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएँ एस एन आबिदी ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एचआरड सौरभ सिन्हा एवं सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ जी पी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि व्यवहार आधारित सुरक्षा प्रशिक्षण निश्चित ही हमारे इस्पात बिरादरी के व्यवहार में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम होगा। आप सभी डीएसओ इस अवधारणा को अपने शॉप लोर के साथियों से साझा करें और सुरक्षित कार्य व्यवहार को सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास करें। हमारे प्रयासों से ही हम अपने कार्यस्थल को सुरक्षित बना सकेंगे। सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के विभाग प्रमुख जी पी सिंह ने भी संबोधित किया।

इस कार्यशाला में फैकल्टी के रूप में इस्पात कारखाना के सुरक्षा का लंबा अनुभव रखने वाले राजेन्द्र जोशी तथा बी के थपलियाल ने प्रतिभागियों को बीबीएस की गहन जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला के अंत में इस व्यवहार आधारित प्रशिक्षण को प्रतिभागियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से संयंत्र के सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक दूरूस्त करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button