छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी के सूने मकान में चोरी
भिलाई। स्मृति नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी के सूने मकान में चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम किया है। स्मृति नगर पुलिस चौकी के मुताबिक त्रिभुवन राम साहू बीएसपी से रिटायर्ड है। गत 15 अगस्त को अपने मकान में ताला लगाकर त्रिभुवन गृहग्राम मोहगांव थाना लोहारा जिला कबीरधाम गया हुआ था। 20 अगस्त को लौटा तो उसे अपने मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर आलमारी खुला होने के साथ ही सामान बिखरे हुए थे। अज्ञात चोरों ने घर में रखे एक जोड़ा चांदी के पायल, चार तोला पुराना बिछिया, सेमसंग कंपनी का 32 इंच एलईडी टीवी, चांदी का गणेश प्रतिमा, चार नग फूल कांस की थाली और गैस बर्नर पर हाथ साफ कर दिया।