खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

घर घर विराजित हुए भगवान गणेश, गुंजा जगह जगह गणपति बप्पा मोरिया

कोरोना के कारण बड़ी समितियों ने इस बार स्थापित नही किये बड़ी मूर्ति

भिलाई। बुद्धि के देवता भगवान गणेश आज से दस दिनों के लिए घर घर विराजित हो गये। बड़ी संख्या में इस बार अधिकतर लोग अपने घरों में ही भगवान गणेश को स्थापित किये, क्योंकि गली मोहल्ले में हर साल स्थापित करने वाली गणेश अधिकतर समितियां कोरोना के कारण तथा गणेश पूजा और मूर्ति स्थापना तथा पंडालों के कड़े नियमों का कारण इस बार गणेश जी को नही बिठाये है। आज गणेश चतुर्थी होने के कारण  भगवान श्री गणेश की प्रतिमा घर-घर में विराजित करने का सिलसिला सुबह से चल पड़ा। प्रशासन के निर्देश पर इस बार भव्य पंडालों के बजाए छोटे स्तर पर विघ्नहर्ता की प्रतिमाएं विराजित की गई। चतुर्थी तिथि पर आज भगवान श्री गणेश की स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू हो गई। दस दिनों तक भगवान श्री गणेश की पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा विधान संपन्न कराए जाएंगे। दस दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए लागू नियम शर्तों के चलते उत्सवी छटां नदारद है। हर साल की तरह इस बार लोगों में उतना अधिक उत्साह नही दिखाई दे रहा है। भिलाई-दुर्ग में प्रति वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व लगातार 10 दिनों तक उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है। इस बार स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर प्रशासन ने गणेशोत्सव के लिए गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत गणेशोत्सव के सार्वजनिक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा अधिकतम 4 फीट की उंचाई वाली प्रतिमा विराजित किए जाने का भी निर्देश जारी किया गया है। लिहाजा शहर की कई पुरानी समितियों ने इस बार गणेशोत्सव के आयोजन करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। इस वजह से घर-घर में गणेश प्रतिमा विराजित कर पूजा अर्चना करने को ज्यादातर भक्तों ने प्राथमिकता दिया।

गौरतलब रहे कि गणेशोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर भिलाई-दुर्ग की अपनी एक अलग पहचान कायम है। यहां की विभिन्न समितियां देश विदेश के प्रसिद्ध मंदिर और ऐतिहासिक इमारतों के प्रतिरुप को गणेश पंडाल के रूप में साकार करते रहे हैं। इस बार कोरोना के चलते जहां-जहां पर गत वर्ष तक भव्य पंडाल नजर आते थे वहां छोटे से पंडाल में आज प्रतिमा स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू हो गई है।

गूंजा गणपति बप्पा मोरया

आज सुबह से ही शहर में गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष गुंजायमान होता रहा। युवाओं की अनेक टोलियां बाजारों से गणपति प्रतिमा लेकर जाते समय लगातार उद्घोष करते रहे। छोटे बच्चों और महिलाओं में भी दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर उत्साह का माहौल बना रहा। भिलाई के पावर हाउस स्थित नेताजी सुभाष सब्जी मंडी के पास सजी गणेश प्रतिमा की दुकानों में सुबह से ही भीड़ उमडऩे लगी थी। यही स्थिति दुर्ग-भिलाई के अन्य मार्केट में भी बनी रही।

Related Articles

Back to top button