नगर के होटलो एंव किराना दुकानो पर संयुक्त टीम की दबिश संचालको पर लगाये गये जुर्माने
कोण्डागांव । खाद्य एंव औषधि प्रषासन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के निर्देष के अनुरूप राजस्व, खाद्य एंव औषधि प्रषासन , नगर पालिका व नापतौल विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विगत 23 मार्च को जिला मुख्यालय के हृदय स्थल बस स्टैंड पर स्थित सभी होटलो व किराना दुकानो मे दबिश दी गई। इस दौरान टीम द्वारा सभी प्रतिष्ठानों में पहुंच कर खाद्य सामग्रियों की जांच किया गया। मौके पर स्थानीय मिठाई प्रतिष्ठान गुप्ता जल पानगृह मे साफ सफाई का अभाव और मिठाई के सैंपल पर स्वच्छता नही बरतने के कारण पालिका एक्ट के तह्त तत्काल दो हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। इसमे मारवाड़ी भोजनालय, संजय मिष्ठी, संजय स्वीट्स जैसे अन्य प्रतिष्ठान भी शामिल है। इसके साथ ही नापतौल विभाग द्वारा सभी दुकानो मे इस्तेमाल किये जा रहे तौल-मषीनो की प्रमाणिकता की जांच की गई। इस दबिष के दौरान निरीक्षण दल ने सभी मिठाई दुकान संचालकों को साफ-सफाई व गुणवत्तायुक्त सामग्री निर्माण की समझाईश देते हुए ग्राहकों से भी सतर्क रहने की अपील की। इस मौके पर तहसीलदार रीतु हेमनानी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव, सीएमओ सूरजसिंह तथा नापतौल नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008