छत्तीसगढ़

पंचायत के कार्यों में कमीशन मांगने की शिकायत पहुंची विधानसभा अध्यक्ष तक

पंचायत के कार्यों में कमीशन मांगने की शिकायत पहुंची विधानसभा अध्यक्ष तक
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
शक्ति– विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्यों के दौरान प्रतिनिधियों से काम के एवज में की जाने वाली कमीशन खोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। डॉक्टर महंत के प्रतिनिधि अमित राठौर ने बताया कि पिछले दिनों से ग्रामीण इलाकों में छत्तीसगढ़ समग्र विकास योजना डीएमएफ एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों के दौरान सरपंचों से कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य के एवं में कमीशन मांगा जा रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी परमिशन या किसी भी प्रकार की राशि पंचायतों के सरपंच किसी को भी ना दें तथा जो विकास काम पंचायत में होते हैं एवं जो भी राशि निर्माण कार्यों के लिए दी जाती है उसका शत-प्रतिशत उपयोग संपूर्ण राशि उस निर्माण कार्य में खर्च की जाए।

Related Articles

Back to top button