छत्तीसगढ़

सप्ताहिक बंदी के बाद दुकाने खुली तो खरीदारी के लिए लोग निकले सड़कों पर जाम

सप्ताहिक बंदी के बाद दुकाने खुली तो खरीदारी के लिए लोग निकले सड़कों पर जाम
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
अकलतरा–गुरुवार को सप्ताहिक बंद के बाद शुक्रवार को दुकान खुली को दुकानें खुली तीजा और गणेश चतुर्थी पर्व के चलते कपड़े फल मिठाइयां गणेश मूर्ति एवं सजावट का सामान लेने के लिए नगर के क्षेत्रवासियों की भी उमड़ पड़ी बड़ी संख्या में एक साथ नगर में खरीदारी के लिए भीड़ पहुंचने से आजाद चौक शास्त्री चौक भगवान परशुराम मार्ग ओवर ब्रिज में जाम हो गया लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा 19 अगस्त को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं संभागीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा 20 अगस्त दिन दुकान खोलने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन नहीं मिली दूसरे दिन दुकानें खुली तो नगर के सड़कों में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जाम की स्थिति रही सड़कों में जाम लगने के बाद भी ट्रैफिक एवं पुलिस जवानों की ड्यूटी नहीं लगाई जाने से मार्ग में आवागमन करने वाले लोग लंबे इंतजार के बाद मार्ग से आवागमन कर सकें।आश्वासन देकर कार्यवाही करना भूल गए अफसर शास्त्री चौक को फ्री जोन घोषित किया है चौक के चारों और फल थैला नहीं लगाने का आदेश भी हुआ था। कुछ दिनों पहले पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक में एसडीएम मेनी का प्रधान को व्यवसायिक एवं नगर वासियों ने शास्त्री चौक के चारों ओर फल का ठेला लगाने से जाम लगने की बात बताइ तो एसडीएम ने तहसीलदार सीएमओ एवं थाना प्रभारी को शास्त्री चौक को फ्री जोन रखने के साथ-साथ चौक पर ठेला लगाने पर कार्यवाही की बात कही गई थी लेकिन इसका पालन नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button