छत्तीसगढ़

समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से 10 दिब्यांग सहायक उपकरणों से लाभान्वित,

समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से 10 दिब्यांग सहायक उपकरणों से लाभान्वित,
जांजगीर-चांपा,21 अगस्त,2020/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल के करकमलों से ज़िले के 10 दिब्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिन 20 अगस्त को “सदभावना दिवस” के अवसर पर एक डी आई पी योजनान्तर्गत 10 दिव्यांग जनो को आज के परिवेश में प्रचलित अत्याधुनिक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण यथा स्मार्ट केन,स्मार्ट फोन,टैब, डेजीप्लेयर,रोलेटर,डिजिटल हियरिंग एड्स इत्यादि सहायक उपकरण जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज्य अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य ,ए डी आई पी योजना के नोडल अधिकारी डॉ.संकेत रावत, उप संचालक श्री टी.पी.भावे,लाईवलीहुड काॅलेज के नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रदान की गयी ।वितरण के पूर्व दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण,थर्मल स्केनिंग किया गया ।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री भावे ने बताया किउक्त योजनान्तर्गत 04 कैम्प आयोजित किये गये थे जिसमें जिला के 998 दिव्यांगो को विभिन्न कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु चिन्हांकित किये गये हैं । जिन्हें कोविड 19 -एडवायजरी का पालन करते हुए प्रदान किया गया। अजय शर्मा रिपोर्टर9977420682

Related Articles

Back to top button