छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य संगठन समिति ने ग्राम बगड़ी में बैठक का आयोजन किया एवं बैठक में विश्व मच्छर दिवस भी मनाया गया

जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही
छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य संगठन समिति ने ग्राम बगड़ी में बैठक का आयोजन किया एवं बैठक में विश्व मच्छर दिवस भी मनाया गया

 

छत्तीसगढ़ के जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के ग्राम बगड़ी में स्वास्थ्य संगठन समिति ने बैठक आयोजित की जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा जनताओं को स्वास्थ्य संबंधित कई विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी, जिसमें विषेश रुप से मच्छरों से होने वाले बिमारियों से बचाव के बारे में बताया गया,
1. – सभी लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने के लिये कहा गया ।

2. – घर के आसपास पानी ना जमा होने देना चाहिए, गढ़्ढो में मिट्टी भरने के लिए कहा गया ।

3. – पानी भरे हुए गढ़्ढों में जला हुआ ऑयल, या फिर मिट्टी तेल डालने के लिए कहा गया, जिससे मच्छर के छोटे छोटे अण्डे(लार्वा) नष्ट हो जाए ।

4. – घरों में कूलर, पुराने घड़े एवं पुराने टूटे – फूटे बर्तनों में ज्यादा दिनों तक पानी जमा नहीं होने देना चाहिए ।

साथ में यह भी कहा गया कि – कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, खून की जाँच अवश्य करायें,

बैठक के दौरान ही विश्व मच्छर दिवस भी मनाया गया, उक्त बैठक कार्यक्रम में स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक शशि कैवर्त, मितानिन प्रशिक्षक मीना मोन्गरे एवं स्वास्थ्य पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button