छत्तीसगढ़

बैरिस्टर ठा छेदीलाल की जयंती पर पुष्पांजलि का आयोजन 22 अगस्त को

बैरिस्टर ठा छेदीलाल की जयंती पर पुष्पांजलि का आयोजन 22 अगस्त को।

गणेश चतुर्थी 1891 को जन्म लिये स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के पूर्ण कालिक सदस्य बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल जी 129 वीं जन्म जयंती गणेश चतुर्थी के अवसर पर 22 अगस्त 2020 शनिवार को शाम 4 बजे पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन परम्परानुसार रखा गया है।
कार्यक्रम जिला मुख्यालय जांजगीर शहीद स्मारक परिसर पर छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा स्थापित बैरिस्टर ठा छेदीलाल जी प्रतिमा स्थल पर आप समस्त प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर राष्ट्र के निस्वार्थ राष्ट्र सेवक ,छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा ,विद्वान विधिवेत्ता ,कृषकों के हितचिंतक ,धार्मिक सहिष्णुता के ध्वज वाहक ,संगीत एवं संस्कति के संरक्षक ,साहित्य सेवी प्रखर पत्रकार ,एवं सजग समाज सेवी बैरिस्टर ठा छेदीलाल जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पण हेतु पधारने का अनुरोध बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल मेमोरियल अकादमी ने किया है।

Related Articles

Back to top button