छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य रक्षा हेतु औषधि पौधे का किया गया निशुल्क वितरण*

*स्वास्थ्य रक्षा हेतु औषधि पौधे का किया गया निशुल्क वितरण*

 

रतनपुर -रवि तम्बोली की रिपोर्ट-

होम हर्बल गार्डन योजना के अंतर्गत निशुल्क औषधि पौधा का वितरण किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य रक्षा हेतु औषधि पौधे उगाये और इस्तेमाल करें
होम हर्बल गार्डन योजना के अंतर्गत पौधे पूरे छत्तीसगढ़ में वितरित कर रहे हैं और अभी औषधीय पौधे बिलासपुर जिले में वितरित किए जा रहे हैं बिलासपुर जिले के करगी रोड कोटा के कुछ गांव में और बिलासपुर में वितरित किए जा चुके हैं और आज हम रतनपुर में आए हैं रतनपुर में आज हम श्री शक्तिपीठ भैरव बाबा के मंदिर से आए हुए हैं और यहां पर हमने औषधीय पौधे दिए इन औषधि पौधे में अलोवीरा निर्गुंडी और यह सारे पौधे गमले में भी लगा सकते है ज्यादा बड़े नहीं होते हैं हम इसे घर में भी लगा कर इसके औषधीय गुणों को ग्रहण कर सकते हैं और स्वस्थ भी रह सकते हैं यह पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है हरी भरी हमारी प्रकृति दिखाई देती है और सभी के लिए स्वास्थ्यवर्धक भी है मरवाही क्षेत्र में भी पौधे वितरित किए जा रहे हैं मुंगेली क्षेत्र में पौधे वितरित किए जा रहे हैं तखतपुर में और इसके अलावा और अन्य क्षेत्र कटघोरा पाली क्षेत्रों में हमारे द्वारा औषधीय पौधे वितरित किए जा रहे हो हर्बल गार्डन की तरफ से
एकता गुप्ता
हर्बल गार्डन कोऑर्डिनेटर

Related Articles

Back to top button