कोंडागांव 21 अगस्त। जिले केशकाल वनमंडलाधिकारी ने प्रशासन व्यवस्था को भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाने के लिये एक नई शुरूआत की है जिससे कि विभागीय कार्यो एवं भुगतान में पारदर्शिता बनी रहे। इस व्यवस्था में वनमंण्डल में कोई भी नगद भुगतान न करके समस्त भुगतान आनलाईन किया जायेगा, लघु वनोपज संग्राहकों को एवं खरीदी करने वाले समिति समूह को प्रदान किये जाने वाले भुगतान की सूची उनके ग्राम एवं पंचायत में चस्पा किया जायेगा, वन विभाग के द्वारा कराये जाने वाले सभी कार्यों में काम करने वाले मजदूरों का नाम, कार्य दिवस एवं मजदूरी की जानकारी सार्वजनिक करते उसकी सूची उनके ग्राम तथा पंचायत में चस्पा किया जायेगा, नवा खाई त्यौहार के पूर्व सभी मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान उनके खाते में जमा करने के निर्देश, आनलाईन व्यवस्था से संग्राहकों एवं मजदूरों को प्रदान किये जाने वाली राशि को पर्याप्त करने हेतु संग्राहकों एवं मजदूरों को परेशान न हो इसलिए सेवारत बैंक सखी द्वारा उनकी राशि वितरीत किया जायेगा। फिलहाल वनमंण्डल में 38बैंक सखी कार्यरत हैं। हर पंचायत में बैंक सखी बनाने का प्रस्ताव कलेक्टर कोंडागांव को भेजा गया है जिसे स्वीकृत करते कलेक्टर ने हर पंचायत में बैंक सखी बनाने निर्देश जारी कर दिया है।
http://sabkasandesh.com/archives/72669
http://sabkasandesh.com/archives/72602
http://sabkasandesh.com/archives/72590