कोण्डागांव 21 अगस्त। कोंडागांव में सीपीआई व ग्रामीणों ने किया प्रयास ध्यानाकर्षण का, बाखरा सड़क के गड्ढों से मछली पकड व धान की रोपाई कर सीपीआई जिला कोण्डागांव के पदाधिकारियों और कार्यकताओं सहित बाखरा के ग्रामीणजनों द्वारा शासन-प्रषासन का ध्यान ग्राम बाखरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीएमजीएसवाय सड़क में विगत कई वर्षों से बने गड्ढों की ओर आकर्षित करने का प्रयास गड्ढ़ों से मछली पकडकर एवं धान की रोपाई कर किया गया।
ज्ञात हो कि कोंडागांव जिले के ग्राम दहीकोंगा से बडेकनेरा की ओर पहुंचने हेतु अलग-अलग विभागों के द्वारा विगत 10 वर्ष पूर्व से पक्की सड़कें बनवाई गई थी। यह सड़क क्रमषः राजागांव, बाखरा आदि गांवों से होते हुए बडेकनेरा तक पहुंचती है। जिसमें से रा.रा.30 पर बसे ग्राम दहीकोंगा से ग्राम राजागांव तक पूर्व में बनाई गई और जर्जर हो चुके सड़क को संबधित विभाग द्वारा पुनः डामरीकृत करवाया जा चुका है। लेकिन वहीं ग्राम राजागांव और बाखरा के सरहद से ग्राम बाखरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सड़क की पूरी लंबाई में से लगभग 2 किमी लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है तथा जिसमें बडे-बडे गड्ढे बन गए हैं और उक्त स्थिति लगभग 7 वर्ष से पूर्व से है। जिसके लिए ग्राम बाखरावासियों के द्वारा संबंधित विभाग से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कोण्डागांव विधायक से भी कर चुके हैं, लेकिन न ही पीएमजीएसवाय विभाग के संबंधित अधिकारियों ने और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने ही ध्यान दिया। जब ग्राम बाखरा क्षेत्र के गड्ढों भरी जर्जर सड़क की जानकारी सीपीआई जिला कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे, शैलेष शुक्ला, भीषम मरकाम, जयप्रकाष नेताम, बिरज नाग, नरेंद्र नेताम आदि पदाधिकारियों व कार्यकताओं को लगी तो उन्होंने उक्त जर्जर सड़क की ओर शासन-प्रषासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु ग्राम बाखरा में पहुंचकर ग्रामवासियों के साथ मिलकर सड़क में बने गड़ढों से मछली पकडने सहित धान का रोपा लगाया। सीपीआई जिला कोण्डागांव के पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा आयोजित इस ध्यानाकर्षण कार्यक्रम में सरपंच भुनेश्वरी बघेल, उपसरपंच लुदर पोयाम, बलराम बघेल, तिलचंद पोयाम, दयालु बघेल, श्रीमती संगीता कोर्राम, श्रीमती हेमवती, श्रीमती सोना नेताम आदि सहित भारी संख्या में उपस्थित होकर ग्रामवासियों ने अपना सहयोग दिया।