छत्तीसगढ़

जिला शिक्षक संघ कोण्डागांव की बैठक सम्पन्न, क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान का हुआ आगाज

      31मार्च को विकासखंड मुख्यालय में बैठकर बनेगी आगामी रणनीति


कोंडागांव । छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ जिला कोण्डागांव की जिला स्तरीय बैठक दिनांक 24 मार्च 2019 को जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह की अध्यक्षता एवम प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रकान्त ठाकुर, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, जिला महिला प्रकोष्ठ सुश्री मालती ध्रुव, जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष के उपस्थिति में सम्पन्न हुई । बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने माननीय शिक्षा मंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग, छ ग शासन, माननीय प्रमुख सचिव जी स्कूल शिक्षा विभाग, छ ग शासन, माननीय संचालक जी, लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ को 10 वर्ष एवं 20 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके एल बी संवर्गो के शिक्षको को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्र एफ 12-17/2018/20-दो अटल नगर दिनाँक 07/03/2019 द्वारा शिक्षा संचालक को आदेश दिया गया है,,जिसमें कंडिका 3 में स्पष्ट उल्लेखित है कि वर्तमान में पदोन्नति पर रोक लगा हुआ है अतः क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान की कार्यवाही तत्काल करे,, का उल्लेख है।साथ ही छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश क्रमांक 233 / वित्त / नियम / चार / 09 रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2009 के बिंदु क्रमांक 03 में उल्लेखित है कि राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतनमान की गणना हेतु शामिल किया जाएगा।

ज्ञात हो कि पंचायत/न नि संवर्ग के शिक्षको का 1 जुलाई 2018 को शासकीयकरण कर संविलियन किया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 जुलाई 2018 को संविलियन किए गए *शिक्षक संवर्ग की पंचायत व नगरीय निकाय विभाग की पूर्व पद की सेवा अवधि को शामिल करके क्रमोन्नति / समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर* वेतन भुगतान करने का मांग किया जाएगा।

प्रांतीय निर्देशानुसार  27/28 मार्च को जिला  संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव को क्रमोन्नति समयमान की मांग पत्र सौंपी जाएगी । इस कड़ी में ब्लाक शाखा की बैठक ब्लॉक मुख्यालय कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, बड़ेराजपुर एवं माकड़ी में  31 मार्च को होगी, जहाँ क्रमोन्नति समयमान के पात्र शिक्षक साथियो से दावा पत्र लिया जाएगा। 01 अप्रेल से 06 तक सभी शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा । 08 अप्रेल से 11 अप्रेल के बीच संकुल अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष द्वारा संघ पत्र के साथ DDO को ज्ञापन आवेदन सौंपा जाएगा ।

जिला सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी संजय राठौर ने बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ राजपत्र की जानकारी पदाधिकारियों प्रदान की । बैठक में ऋषिदेव सिंह, चन्द्रकान्त ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, मालती ध्रुव, चंद्रकांत जैन, अरुण नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, रमेश प्रधान, राम सिंह मरापी, संजय राठौर, इरशाद अंसारी, रामेश्वर राव, जगमोहन वर्मा, अशोक साहू, साधू मरकाम, शिशिर दूबे, अमलेश बारले, बिनोद शार्दूल, सर्वदेव यादव, देशवती कश्यप, शैलेंद्री कश्यप,  कृष्णा कुशवाहा, बी. ज्योति राव, राजेंद्र सोम, नरसिंह शोरी, लुदरू मरकाम, पील सिंह नेताम, सहदेव सिदार, अनिल साहू, चंद्रेश कुमार दुबे, राजेंद्र प्रसाद पांडे, अंतू राम शोरी सहित प्रदेश, जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित थे ।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button