छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अहिवारा मनी रोलिंग हितग्राहियों की राशि वापस की पहल हो

नंदिनी अहिवारा /छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ मे काम करने वाले चिटफंड कंपनियों की सूची वध का कर हितग्राहियों की राशि वापस किया जा रहा है उसी प्रकार दुर्ग जिले के नंदिनी अहिवारा क्षेत्र की मनी रोलिंग प्रकरण को पुनःजांच कर हितग्राहियों की पैसा वापस हो।
नंदनी बहन भरत के बीएसपी कर्मचारी चंद्रमणि भरे ने सबसे पहले मनी रोलिंग शुरू किया था 1 वर्ष में रकम डबल राशि करने का झांसा देकर फरार हो गए चंद्रमणि बहरे ने इसके लिए कुछ एजेंट भी रखे थे जो जनता को बहला-फुसलाकर इस मणि रोलिंग में पैसा लग जाते थे देखते ही देखते नगर में कई लोगों द्वारा मनी रोलिंग का कार्य शुरू कर दिए क्षेत्र के जनता ने अपने जीवन की बैंक बैलेंस एवं घर की गहना गुड़िया बेचकर इस स्कीम में लगाना शुरू कर दी है इसकी इसकी जानकारी मिलने पर दूर-दूर से लोग इस स्कीम में लाखों करोड़ों रुपया लगाने पहुंचने लगे क्षेत्र के बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस में रखे पैसे लोग निकाल कर यहां लगाने लगे जिससे बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस में एफबी की बहुत ही कम रकम बच गई थी इस मनी रोलिंग को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए इस पर रोक लगाते हुए मनी रोलिंग चलाने वाले कई लोगों एवं एजेंटों सहित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा एवं बंद कराया मनी रोलिंग चलाने वाले अधिकतर व्यक्ति फरार है एवं उनके एजेंट लाखों-करोड़ों रुपया मैं खेल रहे हैं मुख अभियुक्ति को पतासाजी करते हुए वर्तमान में एजेंट से वसूली कर हितग्राहियों को रकम वापस किया जाए

Related Articles

Back to top button