बड़ी खबर रघुनाथ साहू(सरपंच लोहारीडीही) को महिला को छेड़ छाड़ के आरोप भेजा गया जेल

संवाददाता : जीवन यादव
कवर्धा थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम ( छ.ग. ) दिनांक 20.08.2020 थाना रेंगाखार पुलिस की सफल कार्यवाही • 354 , 456 के आदतन आरोपी गिरफ्तार श्री के.एल. ध्रुव , पुलिस अधीक्षक , जिला कबीरधाम के निर्देशन एवं श्री पनिक कुजुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी झलमला के मार्ग दर्शन में निरीक्षक राकेश लकडा थाना प्रभारी द्वारा प्रार्थिया की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.08.2020 को ग्राम लोहारीडीह के उप सरंपच रधुनाथ साहू पिता स्व . बारेलाल साहू के विरूद्ध ग्राम लोहारीडीह के द्वारा गांव के महिला के साथ घर अंदर घुसकर हाथ बाहं पकड़कर गंदी नियत से छेड़छाड़ करने पर थाना रेंगाखार में अपराध क्रमांक 32/2020 धारा 354 , 456 भादवि का कायम कर अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 20.08.2020 को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया । इसके पूर्व भी आरोपी के विरूद्ध थाना रेंगाखार में कई अपराध एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी . राकेश लकड़ा , सहा . उप निरी . सुमत राकेश आर . 607 बृजलाल मरकाम आर . 694 शिव निर्मलकर आर . 440 शिवेन्द्र ठाकुर सहा . आर . 839 बलदेव मेरावी विशेष योगदान रहा ।