छत्तीसगढ़

बस्तर संभाग के लिये बारिश बनी आफत*

*बस्तर संभाग के लिये बारिश बनी आफत*

भानपुरी/ :छत्तीसगढ़ में मानसून लगने के बाद भी कम बारिश होने से किसान चिंतित थे ,कहीं कहीं तो सूखे से फसलों को नुकसान भी हुआ पर अभी लगभग 10 दिनों से लगातार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल करके रखा हुआ है।पूरे बस्तर संभाग में तो मानों बरसात कहर बनकर गिर रहा है लगातार बारिश होने से सुकमा, बीजापुर जिले के कई क्षेत्र जलमग्न हो गये है लोगों के फसलों के साथ साथ घरों को भी काफी नुकसान हुआ है ।प्रशासन लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से राहत शिविरों में विस्थापित कर रही है ।कोरोना काल संकट के बीच लगातार बस्तर में पानी का अनवरत गिरना बस्तरवासियों के लिये दुगुना मुशिबत लेकर आया है ।
बस्तर संभाग के सभी जिलों के नदी नाले उफान पर हैं सभी तरफ बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी है।बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर पूरा शहर ही पानी पानी हो गया है, मुख्यालय से कई गांव तक के कई मार्ग बंद है यहां तक की नेशनल हाइवे भी परचनपाल (बस्तर) के पास बीती रात से मार्ग बंद है और बरसात लगातार हो रही है।कई इलाकों में पेड़ भी सड़क पर गिरें हैं जिससे आवागमन बाधित है।बस्तर ब्लाक के ,बड़े आमाबाल, घोटिया, भैंसगाव, मंधोता आदि जो नदी किनारे बसे हैं वहां जलमग्न की स्तिथि हो गयी है और लोग अपने घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
बस्तर कलेक्टर ने वीडियो संदेश जारी कर सभी को सावधानीपूर्वक रहने की सलाह दी है एवं पूरे मैदानी अमला को निर्देशित कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों पर नजरें बनाये हुये हैं।वे स्वयं कई प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं जिससे कि डूबान क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके और हालत पर नियंत्रण बना रहे।

Related Articles

Back to top button