खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन हिन्द सेना जीवनरक्षा दिवस के रूप में मनाएगी

जन्मदिन पर रक्तदान और जनसेवा शिविर का होगा आयोजन

भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन पर हिन्द सेना के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर प्लाज्मा एवं रक्तदान करेगें। इसके अलावा हजारों पौधे रोपे जाएंगे तथा जरूरतमंदों को वस्त्र, कंबल, दवा, फल, चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करेंगें तथा  लोग मंदिरों, मस्जिदों, चर्चो, गुरुद्वारों व अन्य धर्मस्थलों पर जाकर छत्तीसगढ के लाडले सपूत भूपेश बघेल की लंबी आयु के लिए अपने अपने इष्ट से प्रार्थना करेंगे।

उक्ताशय की जानकारी राष्ट्रीय हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू ने दी। उन्होंने बताया कि हिन्द सेना के हर सिपाही की हर बूंद संवेदनशील एवं माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समर्पित करने कृतसंकल्प हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आगामी 23 अगस्त को है। इस दिन को हिन्द सेना जीवनरक्षा दिवस के रूप में मनाएगी। श्री वैद्य के अनुसार 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रक्तदान एवं प्लाज्मा डोनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके  लिए सभी पदाधिकारियों को संभाग व जिला स्तर पर जिम्मेदारी सौप दी गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगेश वैद्य साहू ने बताया कि इन शिविरों में हिन्द सेना से जुड़े सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता, कांग्रेसजन एवं कांग्रेस समर्थक आम नागरिक रक्तदान करेंगे। इसके अलावा कोरोना रोग से जंग जीत चुके लोगों द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया जाएगा। यह रक्त और प्लाज्मा जिंदगी की जंग लड़ रहे आम लोगों की प्राण रक्षा में काम आएंगे।

Related Articles

Back to top button