छत्तीसगढ़

जिले के नरहरपुर विकासखण्ड अंर्तगत ग्राम नावडबरी में कोरोना को लेकर वहाँ स्कूल स्टाफ गम्भीर नही है एवं घोर लापरवाही बरती जा रही है। बच्चों के सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।

 

जिले के नरहरपुर विकासखण्ड अंर्तगत ग्राम नावडबरी में कोरोना को लेकर वहाँ स्कूल स्टाफ गम्भीर नही है एवं घोर लापरवाही बरती जा रही है। बच्चों के सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।

विदित हो कि कोरोना संक्रमण व कोरोना काल को लेकर जहाँ बड़े बड़े देश घुटने टेक दिये है वहीँ छत्तीसगढ़ राज्य में भी दिनों दिन संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर एहतियात बरती जा रही है तो वहीं कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम नावडबरी के हाईस्कूल में शासन प्रशासन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है व 9 वी 10 वी के 26 स्कूली छात्रों को बकायदा क्लास के एक रूम में एक साथ बिना मास्क व बिना सेनेटाइजर लगाये व हाथ धुलाये, शोशल डिस्टेंनसिंग का पालन किये बिना छात्र-छात्राओं की क्लास ली रही थी।

 

और यह माजरा स्वतंत्रता दिवस के बाद से बदस्तूर जारी है इस समंध में जब स्कूली छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के बाद से यहाँ स्कुल संचालित किये जा रहे है और यह प्रचार्य के निगरानी में लग रहा है। इस सबंध में प्रचार्य का कहना था कि पुस्तक वितरण के लिए बच्चों को बुलाया गया था जबकि ऐसा कुछ भी वहाँ देखने को नही मिला बच्चें बकायदा बेंच टेबल में स्कूल ड्रेस के साथ वहाँ पढ़ाई कर रहे थे जिनकी संख्या 26 थी। इस सम्बन्ध में कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे ने कहा कि ऐसा है तो जांच करवाई जाएगी व जो भी दोषी है उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button