छत्तीसगढ़

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कबीरधाम जिले के 80 हजार किसानों के खातों में 59 करोड़ 47 लाख रूपए की दूसरी किस्त अंतरण Second installment transfer of Rs 59 crore 47 lakhs in the accounts of 80 thousand farmers of Kabirdham district under Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कबीरधाम जिले के 80 हजार किसानों के खातों में 59 करोड़ 47 लाख रूपए की दूसरी किस्त अंतरण

जिले के 17 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला 4 करोड़ करोड़ 93 लाख 38 हजार रूपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक

गोधन न्याय योजनाः विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में मिली राशि 15 लाख रूपए

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुआ कार्यक्रम

कवर्धा, 20 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने मंत्री मण्डल के सहयोगियों के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कबीरधाम जिले के 80 हजार 578 किसानों को 59 करोड़ 47 लाख रूपए की दूसरी किस्त सीधे किसानों के खाते में अंतरण किया। कार्यक्रम में इसके अलावा कबीरधाम जिले के 17 हजार 940 तेन्दूपत्ता हितग्राहियों को 4 करोड़ 93 लाख 38 हजार रूपए का बोनस वितरण भी किया।
गोधन न्याय योजना के तहत जिले 1491 पशुपालक गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर के लिए 15 लाख 88 हजार 526 रूपए राशि का अंतरण भी किया। जिले में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक 1491 पशुपालकों से 7942.63 क्विंटल गोबर की परिवहन भाड़ा सहित दो रूपए प्रति किलो की दर से खरीदी की गई है। कवर्धा के समीपस्थ ग्राम छिरहा में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, श्री थानेश्वर पाटिला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री मुकंद माधव कश्यप, श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री प्रशांत परिहार, आकाश केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
क्रमांक-788/गुलाब डडसेना/ढाले

Related Articles

Back to top button