छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

क्षय दिवस पर लोगों को लक्षण बताकर किया गया जागरुक

दुर्ग। विश्व क्षय दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में आए मरीजों एव परिजनों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने संबंध मे प्राभारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी चरोदा भिलाई-3   सैय्यद असलम ने  इस रोग के लक्षण जैसे शाम के समय बुखार आना,15 दिनों से अधिक समय से खासी आना ,खासी के समय बलगम मे खून आना, वजन कम होना ,गर्दन के आस पास गांठ होना प्रारंभिक लक्षण से अवगत कराया। खंडचिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने कहा कि सामाजिक जनचेतना से इस रोग मे रोक लग सकती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के डॉक्टर पीयम सिहं ने बताया कि फेफड़ों के अलावा टी बी शरीर के अन्य भागों में भी होता है, परंतु सभी के संबंध में लक्षण लगभग सामान होता है। डा.पीयम ने सभी परिजनों एव विभाग के लोगों को शपध दिलाया कि क्षय रोगों के रोकथाम में हम अपनी भूमिका निभाएंगे। सैय्यद असलम ने बताया भिलाई 3 क्षेत्र मे टीबी रोग रोकथाम युनिट है जिसमें निशुल्क खंखार जांच, खून जाच और निशुल्क टीबी की दवा दी जाती हैं । खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने बताया कि भिलाई 3 सहित सभी अस्पताल मे प्रशिक्षित लैब टैक्नीशियन है। इस अवसर टीबी प्रोग्राम की आलिया खातून, एल एच व्ही श्रीमति आभा तिवारी, फार्मासिस्ट श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, श्रीमति स्मिता बागडे, एम एम वर्मा, श्रीमति उषा वर्मा, श्रीमति जसविंदर कौर, यशवंत साहू,देवेंद्र राजपूत, बी राव,विनय निर्मलकर, एम पंडैया, भास्कर कौटाने सहित बडी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए मरीज व विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button