छत्तीसगढ़

पति की लंबी आयु के लिए प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर द्वारा महिलाएं करेंगी हरितालिका व्रत

पति की लंबी आयु के लिए प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर द्वारा महिलाएं करेंगी हरितालिका व्रत
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
भादो शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मां पार्वती का सौभाग्य दायक हरितालिका तीज का महापर्व मनाया जाएगा। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित किरण कुमार मिश्रा ने बताया कि काशी विश्वनाथ पंचांग अनुसार हरितालिका तीज 21 अगस्त को है तीज पूजन शुभ मुहूर्त शुक्रवार सुबह 5:00 बज कर 53 मिनट से 8:29 तक तथा प्रदोष काल पूजा मुहूर्त साम 6:54 से 9:06 तक शिव पूजन करना शुभ है। हरितालिका पूजन के लिए सुबह का समय उचित माना गया है। यदि किसी कारणवश सुबह पूजा कर पाना संभव नहीं है तो प्रदोष काल में पूजन किया जा सकता है इस व्रत में महिलाएं भगवान शिव पार्वती की रेतीली मिट्टी की मूर्तियां बनाकर पूजन कर सुखी विवाहित जीवन तथा अपने पति की दीर्घायु एवं तान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती है कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए इस व्रत को करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button