ब्रेकिंग न्यूज़ चिल्फ़ीघाटी राज्य सरकार गांव गांव में सीसी सड़क निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन सीसी सड़क के निर्माण की आड़ में सरकार की पैसों का किया जा रहा है दुरुपयोग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
संवाददाता जीवन यादव सबका संदेश
चिल्फीघाटी (सबका संदेश) । राज्य सरकार गांव गांव में सीसी सड़क निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन सीसी सड़क के निर्माण की आड़ में सरकार की पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है हम बात कर रहे हैं चिल्फी घाटी के श्मशान घाट का जहां बगैर सूचना पटल के सीसी सड़क का निर्माण किया गया है वह भी आधा अधूरा नियमता कार्य के पहले कार्यस्थल पर निर्माण कार्य का सूचना बोर्ड लगाया जाता है जिससे की आम जनता को कार्य निर्माण के बारे में जानकारी मिल सके लेकिन चिल्फी के श्मशान घाट में बनाए जा रहे हैं सीसी सड़क में मनमानी देखने को मिल रहा है कम चौड़ाई और कम ऊंचाई के सी सी रोड बनाया जा रहा है जिसका अंदाजा देखकर ही लगा सकते हैं की सीसी सड़क में मनमानी की गई ,सूत्रों की माने तो सीसी सड़क निर्माण के लिए किसी भी प्रकार का पंचायत से प्रस्ताव नहीं बना है और ना ही किसी पंच को पता है इसके बावजूद मनमानी तरीके से पंचायत के बगैर प्रस्ताव के कार्य निर्माण कराया जा रहा है जबकि कार्य निर्माण के लिए इंजीनियर की आवश्यकता होती है जिस के मार्गदर्शन में कार्य निर्माण किया जाता है पर चिल्फी के श्मशान घाट में बनाए जा रहे सीसी सड़क निर्माण में भारी मनमानी देखने को मिल रहा है आनन-फानन में सीसी सड़क का निर्माण किया गया है जो कीचड़ में तब्दील हो गया है बरसात के इस मौसम में अगर किसी को शमशान जाने की आवश्यकता है तो सबसे पहले कीचड़ का सामना करना पड़ेगा बगैर इंजीनियर के और बगैर प्रस्ताव के कार्य निर्माण करना गैर कानूनी की श्रेणी में आता है ऐसे में ग्रामीणों ने बनाए गए सीसी सड़क निर्माण की जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की संबंधित अधिकारी से की गई है।
कार्य निर्माण के पहले नही लगा सुचना बोर्ड
नियमता कार्य के पहले कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड लगाया जाता है जिससे की आम जनता को कार्य निर्माण का पता चल सके की कारय एजेंसी कौन है कितनी लागत का है कौन सी योजना से बनाया जा रहा है लेकिन इन सब नियमों को ताक में रखकर सीसी सड़क का निर्माण किया गया है इस प्रकार के निर्माण कार्य से साफ पता चलता है कि इस सीसी सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को बढा़वा दिया गया है ग्रामीणों संजय लिखाटे,महेशमानिकपूरी,जागेशसोनवानी,जीवन सोनवानी,शासन दास,राजेशदास ने जांचकी मांग करते कार्यवाही की मांग की गई है