कवर्धा जिले के गन्ना उत्पादक किसानों ने गन्ना विक्रय के 7 माह बाद भी भुगतान नहीं होने की स्थिति में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए जल्द भुगतान की मांग को लेकर माननीय राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा गया
कवर्धा जिले के गन्ना उत्पादक किसानों ने गन्ना विक्रय के 7 माह बाद भी भुगतान नहीं होने की स्थिति में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए जल्द भुगतान की मांग को लेकर माननीय राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा गया
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हुआ पुतला दहन
छत्तीसगढिया किसानों का सबसे बड़ा त्यौहार तीजा के लिए किसानों को अपने बहन बेटियों के सम्मान के लिए साहूकारों से ब्याज पर उधार लेना पड़ रहा है बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है, किसानों का पैसा सरकार के पास कारखाने में जमा है पर उंनको देने में असमर्थ है– रवि चंद्रवंशी ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा पंडरिया
कार्यक्रम में शामिल हुये किसानों ने बताया कि कवर्धा कारखना इतिहास के पिछले15 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसानों को इतने दिनों तक भुगतान नहीं किया गया हो, किसानों को उनके ही फसल के राशि के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है इससे बड़ा दुखदायी और कुछ नहीं हो सकता।।
युवा नेतृत्व कर्ता रवि चंद्रवंशी ने आज की स्थिति में पंडरिया शक्कर कारखाने में 15 करोड़ व भोरमदेव कारखाने लगभग 46 करोड़ रुपये कुल61 करोड़ रुपये किसानों के भुगतान के लिए लंबित है जिसके जल्द से जल्द भुगतान की मांग को लेकर माननीय राज्यपाल महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, अस्वनी यदु, सुखचंद चंद्रवंशी, तुलश कस्यप,कामता चंद्रवंशी,शंकर चंद्रवंशी, मालिक चंद्रवंशी,अस्वनी चंद्रवंशी, लल्लू चंद्रवंशी, जित्तू चंद्रवंशी अंगद पटेल अमित चंद्रवंशी,कामेश साहू विनोद पटेल चैनकुमार,राहुल चंद्रवंशी लव चंद्रवंशी तिलक ,सुदामा साहू सहित अन्य किसान भाई उपस्थित रहे