अमूल कंपनी की वाहन ने सामने से आ रहे दो पहिया वाहन मो मारी टक्कर
बाईक पर सवार तीनों युवक की मौत
दुर्ग। जिले के कोल्हिापुरी धरमकांटा के पास रविवार को दोपहर एक दुग्ध वाहन ने एक बाईक सवार को जर्बदस्त टक्कर मार दी जिसके कारण बाईक पर सवार दो युवकों की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गई लेकिन एक युवक की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंगरी के रहने वाले सुभाष दास मानिकपुरी और धायराम साहू भानपुरी के रहने वाले प्यारेलाल देवांगन के साथ किसी काम से दुर्ग आ रहे थे। सभी बाइक सवाल गुंडरदेही रोड कोलिहापुरी धरमकांटा के पास जैसे ही पहुंची, सामने से आ रही अमूल कंपनी की एक गाड़ी ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने घायल एक व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। इधर पुलिस ने दो पहिया वाहन को टक्कर मारने वाली अमूल कंपनी की वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।