छत्तीसगढ़
नगर पालिका ने नगर सेना को सौंपा अग्निषमन वाहन
नगर पालिका ने नगर सेना को सौंपा अग्निषमन वाहन
नारायणपुर 18 अगस्त 2020 – जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद नारायणपुर अंतर्गत अग्निषमन शाखा के चल-अचल संपत्ति फायर सर्विस वाहन क्रमांक सीजी 17 एच 2830 मय वाहन दस्तावेज (आरसी बुक, वाहन इंष्योरेंस आदि) मानव संसाधन उपकरण आदि को जिला सेनानी नगर सेना, जिला नारायणपुर को आज हस्तांतरित किया। मानव बल अंतर्गत नगर पालिका परिषद नारायणपुर में कार्यरत प्लेसमेंट वाहन चालक कम ऑपरेटर भी दिया गया है।
बता दें कि जिले में कार्यालय सेनानी, नगर सेना नारायणपुर को अग्निषमन वाहन मिल जाने से आपातकालीन स्थिति से निपटने में सहायक साबित होगी। किसी प्रकार की आगजनी, घटना-दुर्घटना होने पर नगर सेना कार्यालय द्वारा इसका बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला सेनानी नगर सेना श्री मनोहर चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा नगर पालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।