छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक
नारायणपुर 18 अगस्त 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। ईलाज के उपरांत स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या को राज्य स्तर में नियमित भेजें ताकि सही आंकड़े प्रदर्शत हो सके। उन्होंने विभिन्न निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों के उपकर जमा कराना सुनिश्चित करें। बैठक में शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों का निर्माण एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। इन एजेंसियों के जरिये अब तक कितने विद्यालय भवनों को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया जाना है, इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी समय पर उपलब्ध करायें। कलेक्टर ने जिले में चल रहे गिरदावरी के काम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व अमला पूरी सावधानी से गिरदावरी का काम करें, किसी प्रकार की गलती न हो। इस बात का विशेष ध्यान रखें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, वनमंडलाधिकारी श्री खुंटे, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, सुश्री निधी साहू के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.आर.गोटा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर. मरकाम के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button