युवाओ को रोजगार -बेरोजगार भत्ता कब देगी कांग्रेस सरकार

राजा ध्रुव। जगदलपुर -भाजयुमों के बस्तर जिलाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही ने युवाओं के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गये वादों को सामने रखते कहा कि युवाओं को रोजगार-बेरोजगारी भत्ता कब देगी कांग्रेस की सरकार इसका खुलासा करना चाहिए। कांग्रेस युवाओं को गुमराह करने के लिए झूठे आंकड़े बता कर ज्यादा दिनों तक गुमराह नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस की सरकार में युवाओं को रोजगार के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण काल में श्रमिकों को रोजगार देने के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर युवाओं को भ्रमित करने का कार्य कांग्रेस कर रही है। बस्तर के ग्रामीण श्रमिकों सहित प्रदेश के श्रमिक इसकी सच्चाई अच्छी तरह से जानते हैं, जिसका जवाब कांग्रेस को वक्त आने पर मिलेगा
भाजयुमों के बस्तर जिलाध्यक्ष रजनीश ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने घोषणा पत्र में दस लाख युवाओं को रोजगार-बेरोजगारी भत्ता देने के वादे कर युवाओं को झूठ बोला, इस सच्चाई को प्रदेश का युवा वर्ग अच्छी तरह से समाझने के साथ देख रहा है।