केएसके महानदी वर्धा पॉवर प्लांट प्रबंधन द्वारा नौकरी से बर्खास्त श्रमिक ने श्रम विभाग कार्यालय में खाया जहर
! जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा तहसील क्षेत्र में स्थित केएसके महानदी वर्धा पॉवर प्लांट के अड़यल रैवये से परेशान एक भूविस्थापित मजदुर द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयाश किया गया है, मजदुर कि हालत बिगड़ने पर, जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे उपचार के लिए, बिलासपुर जिला के अस्पताल रेफर किया जा रहा है, वर्ष 2019 में सामान काम सामान वेतन की मांग करते हुए, पॉवर प्लांट के भूविस्थापित श्रमिको द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए हड़ताल किया गया था, जिससे नाराज होकर प्लांट प्रबंधन द्वारा मजदूरों के नेता सहित 20 भूविस्थापित श्रमिको को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसकी बहाली को लेकर वर्ष 2019 से लगातार भूविस्थापित श्रमिको द्वारा धरना प्रदर्शन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, आज मजदूरों की बहाली को लेकर श्रम कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक आयोजित था, जिसमें जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन के साथ साथ प्लांट प्रबंधन व श्रमिक मौजुद थे, इसी विषय को लेकर 1 घंटे तक बैठक चली, लेकिन प्लांट प्रबंधन और श्रमिको के बीच किसी प्रकार का नतीजा नही निकल पाया, जिससे परेशान एक श्रमिक रामनाथ केवर्त द्वारा जहर सेवन कर लिया, जहर सेवन के बाद श्रम कार्यालय में हडकंप मच गया, तत्काल श्रमिक को जिला हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां श्रमिक का इलाज जारी हैं, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने से उसे इलाज के लिए बिलासपुर जिले के अस्पताल रेफर किया जा रहा है !