छत्तीसगढ़

जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण किया

*जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण किया* जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर के सचिव भाई आकाश यादव जी व कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों पौधारोपण किया। सैकड़ों पौधा वितरण किया
जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जागृत युवा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आज तिफरा बिलासपुर में दर्जनों पौधों का रोपण किया !समिति के कार्यकर्ताओं ने तिफरा में विभिन्न स्थानों पर पहुचे तथा यहाँ कदम जामुन आंवला नीम काजू बादाम कटहर आदि करीब दर्जन फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण करके उनकी देखभाल संकल्प भी लिया इस अवसर पर जागृत युवा समिति के *उपाध्यक्ष सुनील यादव युवा प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी तिफरा* ने कहा कि पौधारोपण मनुष्य जीवन असली संरक्षण है !
क्योंकि यदि मनुष्य अपने स्वार्थ में पेड़ो और वनों का इसी प्रकार दोहन करता रहा तो मनुष्य का जीवन संकट में आ जायेगा !
इसलिए सभी को अपने अपने स्तर से अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी देख भाल संकल्प अवश्य लेना चाहिए इस कार्य मे जागृत युवा समिति के संदीप यादव अभिषेक यादव उमेश वैष्णव सचिन भवानी सागर यादव ओंकार साहू सूरज श्रीवास पप्पु साहू दुर्गेश साहू मुकेश श्रीवास रमेश साहू दुर्गेश साहू संजय श्रीवास समिति के *मुख्य रक्तदान सेवा समिति तखतपुर संस्थापक बड़े भैया घनश्याम श्रीवास* व सभी कार्यकर्ताओं का प्रमुख योगदान रहा !!

Related Articles

Back to top button