छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महामानव ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

भिलाई। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई-दुर्ग द्वारा डॉ बी.आर.आम्बेडकर चौक , वार्ड- 1 खम्हरिया भांठा भिलाई में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता सूद (प्राचार्या शासकीय हाईस्कूल स्कूल ,ग्राम खपरी) व विशेष अतिथि हिरावन बंजारे (सरपंच- ग्राम खपरी) द्वारा सर्वप्रथम बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्पाअर्पित कर दीप प्रज्वलित करने के बाद ध्वजारोहण श्रीमती सुनीता सूद ने किया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया तथा श्रीमती सुनीता सूदजी, हिरावन बंजारे व संस्था के अध्यक्ष आशीष चौहान द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये ।  कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र बंजारे ने किया व आभार सुरेश कंवर ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित सार्वा , इन्द्रोतिन धनकर,जितेन कंवर, महेश विश्वकर्मा , इंदू यादव , फूलसिंह यादव , यशवंत विश्वकर्मा, प्रदीप सार्वा , सोनू देशलहरे, शैलेन्द्र भगत , सुभम रामटेके , प्रवीण वासनिक , सुनीता पटेल  व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button