खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गढ़कलेवा में सभापति यादव के नेतृत्व में निगम के जनप्रतिनिधियों ने चखा स्वाद

दुर्ग! निगम सभापति राजेश यादव के नेतृत्व में सोमवार को जिला परिसर में स्थित गढ़कलेवा सेंटर में नगर निगम दुर्ग के निर्वाचित सभी पार्षदों ने छत्तीसगढी व्यंजन का स्वाद चखे। छत्तीसगढी व्यंजन में चीला, फरा, अईरसा, गुलगुला भजिया, चटनी, के सभी दुर्ग निगम के पार्षदों ने व्यंजन का लुफ्त उठाया। वरिष्ठ पार्षद मदन जैन, पार्षद राजकुमार नारायणी, नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा के अलावा महापौर परिषद के प्रभारीगण, सहित 51 वार्ड जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होनें शहर के समस्त आम नागरिकों से अपील कर कहा कि वे भी जिला परिसर में जाकर छत्तीसगढी व्यंजन का लुफ्त अवश्य उठायें।

इस संबंध में सभापति राजेश यादव ने बताया कि छत्तीसगढ की कला और संस्कृति और परंपरा को आगे बढाने के लिए प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल की सोच व मंशा के अनुरुप शहर के जिला कार्यालय परिसर में गढ़कलेवा सेंटर की स्थापना किया गया है । जिसका उद्घाटन 15 अगस्त को माननीय केबिनेट मंत्रीरविन्द्र चैबे के द्वारा किया गया। उन्होनें कहा हमारे दुर्ग के जिला परिसर में उद्घाटित गढकलेवा सेंटर में आज निगम के सभी वार्ड पार्षदों ने छत्तीसगढी व्यंजन का स्वाद चखे। छत्तीसगढी व्यंजन में चीला, फरा, अईरसा, गुलगुला भजिया, चटनी का स्वाद चखे। उन्होनें कहा बहुत दिनों के बाद हम लोगों को यह छत्तीसगढी व्यंजन खाने और देखने को मिला है। हमारे घरों में आज वेस्टर्न खाद्य पदार्थ ने जगह ले ली है । हमारे पारंपरित व्यंजन विलुप्त सा हो गया था।

गढकलेवा में छत्तीसगढी व्यंजन का लुफ्त उठाने वालों में एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, शंकर सिंह ठाकुर, सुश्री जमुना साहू, पार्षदगण मनीष साहू, नरेन्द्र बंजारे, चंद्रशेखर चंद्राकर, सतीश कुमार देवांगन, अजीत वैद, श्रीमती उषा ठाकुर, खिलावन मटियारा, देवनारायण चंद्राकर, श्रीमती निर्मला साहू, कांशी राम रात्रे, अमित कुमार देवांगन, अरुण सिंह, कांशीराम कोसरे, श्रीमती मीना सिंह, नरेश तेजवानी, मनीष कुमार बघेल, ओमप्रकाश सेन, श्रीमती बबीता यादव, श्रीमती शशीबाई सासहू, कमल देवांगन, श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू, कु0 श्रद्धा सोनी, सुश्री नीता जैन, श्रीमती नजहत परवीन, श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती कविता तांडी, श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर, भास्कर कुण्डले, ज्ञानदास बंजारे, श्रीमती प्रेमलता पोषण साहू, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती हेमेश्वरी निषाद, श्रीमती कुमारी राकेश भारती साहू, बृजलाल पटेल, कृष्णा देवांगन एल्डरमेन के अलावा कांग्रेस नेता अजय शर्मा, अजय गुप्ता, कंचन शुक्ला, विकास यादव, प्रकाश भारद्वाज, चंदन सिन्हा, प्रशांत यादव, दीपक चावड़ा, राजा, महिला कांग्रेस की अनिता तिवारी, मीना पाल, निकिता मिलिंद, सुनीता होमरे, छाया चैधरी शामिल हुये ।

Related Articles

Back to top button