डॉल्फिन म्यूजिकल ग्रुप एवं स्पर्श हॉस्पिटल ने दी गायक किशोर कुमार को स्वरांजलि

भिलाई। मशहूर पार्श्व गायक किशोर कुमार को शहर के एलीट ग्रुप से स्वरांजलि दी। डॉल्फिन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस समारोह में स्थापित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किये गये इस आयोजन को श्रोताओं के लिए फेसबुक पर लाइव किया गया था। मुख्य गायकों में स्पर्श के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा, निदेशक डॉ आशीष जैन, डॉ रवि शुक्ला, अनिल सिंह, राजदीप चक्रबोर्ती, लता बर्मन एवं शर्मिला शामिल थीं। कीबोर्ड पर रतन बारिक, गिटार पर अमित पॉल, ऑक्टोपैड पर कबिन्द्र बर्मन, ढोलक पर हुपेन्द्र हिरवानी, परकुशन पर दिपांकर दास ने संगत की। कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ दीपक वर्मा ने किया। उन्होंने किशोर कुमार के जीवन के कुछ रोचक प्रसंगों का उल्लेख कर समा बांध दिया। आयोजन के लिए चन्द्रा नर्सिंग कालेज ने स्थान उपलब्ध कराया था।
डॉ दीपक वर्मा एवं शर्मिला ने कोरा कागज था ये मन मेरा, राजदीप ने दिल क्या करे जब किसी को, डॉ आशीष जैन ने एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई, अनिल सिंह ने आज उनसे पहली मुलाकात होगी जैसे कालजयी गीतों को स्वर देकर किशोरदा का स्मरण किया।