खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

केनरा बैक रसमड़ा में चपरासी की लटकी मिली लाश

पुलिस कर रही है बैंक कर्मचारियों से पूछताछ

दुर्ग। केनरा बैंक में उस समय दहशत फैल गया जब यहां का एक चपरासी की बैंक में ही लटकी लाश मिली। मिली जानकारी के अनुसार चपरासी दुष्यंत यादव सबसे पहले बैंक आकर लॉक खोलता था क्योंकि एक चाबी हमेशा बैंक की उसके पास रहती थी। प्रतिदिन की तरह  आज भी दुष्यंत सबसे पहले बैंक पहुंचा और शटर खोलकर अंदर खुसकर अंदर से शटर लॉक कर बैंक के दफतर में ही फांसी लगा लिया। इसकी जानकारी बैंक को तब मिली जब बैंक के कर्मी बैंक पहुंचकर कार्यालय बंद होने के कारण बाहर खडे होकर इंतजार कर रहे थे। जब मैनेजर वहां आये तो देखे कि अंदर से बंद है तो उन्होनें अपनी चाबी से आफिस खोला और जब सभी अंदर गये तो सबसे होश उड़ गये क्येांकि बैंक का चपरासी दुष्यंत यादव अंदर में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर इस खुदकुशी के पीछे का सच जानने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button