संसद सत्र में जनसंख्या कानून शादी की उम्र व गैर मजहब शादी का कानून बनाएं मोदी सरकार — चंदेल

संसद सत्र में जनसंख्या कानून शादी की उम्र व गैर मजहब शादी का कानून बनाएं मोदी सरकार — चंदेल
( लव जिहाद को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए — चंदेल)
जम्मू 17 अगस्त / हिंदूवादी नेता व राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के नेशनल चेयरमैन श्री राजू चंदेल जी ने देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर मांग की है कि इस बार लोकसभा सत्र में जनसंख्या कानून हम दो हमारे दो पास किया जाए उसके साथ लड़के लड़की की उम्र शादी के लिए 25 वर्ष की जॉनी चाहिए
गैर मजहब में अपनी मर्जी से शादी करना प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि इसकी आड़ में संपूर्ण भारत में लव जिहाद कट्टरपंथी द्वारा चलाया जा रहा है उस पर लगाम लगेगी
श्री चंदेल ने कहा कि दृढ़ निश्चय वठोस तथा अटल फैसले लेने वाले देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी हैं तो मुमकिन है आज यह बात तमाम विश्व मान चुका है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह कानून मात्र नरेंद्र मोदी जी ही बनाकर युगो युगो तक हिंदू धर्म की रक्षा कर सकते हैं हमारे देश में किसी भी ऐसे नेता में यह सब करने की हिम्मत नहीं है क्योंकि धर्मांतरण लव जिहाद व बढ़ती हुई जनसंख्या के चलते यह देश वं उसकी संस्कृति पूरी तरह बर्बाद होती चली आ रही है श्री चंदेल ने कहा कि मोदी जी यह तीनों कानून देश की सबसे बड़ी लोकसभा व राज्यसभा में पारित कराएं पूरा देश वे देश के तमाम सांसद मोदी जी के साथ खड़े हैं यह स्वर्ण अवसर है हमारे देश के प्रधानमंत्री एक बार हिम्मत कर इन तीनों मुद्दों को पास करा कर देश के लिए फिर गौरव बनेऔर देश को उन्नति की राह पर लेकर चलें
श्री चंदेल ने कहा कि पिछले 70 सालों सेइस देश में जो नहीं हुआ वह गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने कर दिखाया है लगातार धर्म परिवर्तन वे लव जिहाद के चलते देश में चारों तरफ बड़ी अराजकता फैली है तथा लड़के लड़कियों की उम्र जो पिछली सरकारों ने 18 19 साल की थी उसमें युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है क्योंकि भारत में 17 अट्ठारह साल की लड़की के होते ही उनके माता-पिता अथवा नौजवान अपनी मर्जी से शादी कर बैठते हैं जिसके चलते वह बच्चे शारीरिक रूप से मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं होते है उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है ना ही वह उच्च शिक्षा या कारोबार कर पाते हैं कम उम्र बच्चों की शिक्षा व रोजगार के बीच में एक सबसे बड़ी रुकावट है विदेशों में ऐसा नहीं होता वहां सर्वाधिक बच्चे पढ़ते हैं अच्छी तालीम लेते हैं परंतु भारत का भविष्य है 17 अट्ठारह साल में आने पर शादी की जंजीरों में जकड़ जाता है तथा दूसरी तरफ लव जिहाद ने लड़के लड़कियों का भविष्य अंधकार में कर दिया है लव जिहाद देश के लिए एक नासूर बन चुका है और सर्वाधिक देखा जाता है इस तरह के शादी विवाह तलाक के सर्वाधिक कारण बने हैं आज भी लाखों-करोड़ों मुकदमे अदालतों में इस तरह की शादी विवाह के कारण लंबित पड़े हैं
श्री चंदेल ने कहा कि देश में लव जिहाद वह लव मैरिज को पूरी तरह भारत में प्रतिबंधित कर दिया जाए तो देश का नौजवान सर्वाधिक अपने कैरियर अपनी शिक्षा अपने रोजगार और देगा