छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता प्रकाश शर्मा ने किया रक्तदान

*छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता प्रकाश शर्मा ने किया रक्तदान।*

रक्त की जरूरत आज प्रायः प्रायः सभी जगह सभी क्षेत्रों में पड़ रहा है जिसका मुख्य कारण बीमारी व अन्य कारण भी हैं।खून की कमी ऐसी समस्या है जो गरीब देखता है न अमीर। देखा जाय तो आज लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग सिकलिंग, कमजोरी, थैलीसीमिया, व अन्य रोग से ग्रसित है और आज आय दिन लोग राह चलते दुर्घटना का भी शिकार हो रहे है जिन्हें रक्त की जरूरत पड़ रही है। इतने समस्याओं के बावजूद आज भी हमारा समाज रक्तदान करने के लिए काफी पीछे है लोगों को रक्त की जरूरत पड़ने पर खुद घबरा जाते है और रक्त के लिए सहयोग की अपील करते है लेकिन खुद रक्तदान करना नहीं चाहते जो काफी समस्या का बिषय है।रक्त की जरूरत की समस्या को दूर करने के लिए कोरबा की संस्था “छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी”पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है संस्था का संचालक “राणा मुखर्जी” है। संस्था और “राणा मुखर्जी” का एक ही उद्देश्य है लोगों को निःशुल्क में रक्त की पूर्ति कराना।संस्था रक्तदान के अलावा और भी कार्य करती है जैसे- जरूरत मंद के लिए भोजन सेवा,गौ माता की सेवा,जरूरत मंद के लिए रोटीसेवा,चाय सेवा,लावारिस लाश सेवा इत्यादि और सभी सेवाकार्य पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है । संस्था के कार्य से प्रभावित होकर संस्था से जुड़कर 5 साल से कार्य कर रहे संस्था का सक्रिय कार्यकर्ता कुसमुंडा निवासी “प्रकाश शर्मा जी” “राणा मुखर्जी” को अपना प्रेरणास्रोत मानते है । प्रकाश जी को जैसे सूचना मिलती है हर तीन महीने में रक्तदान जरूर करते हैं। प्रकाश जी को सूचना मिली कि,जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती मरीज के लिए A पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है उन्होंने तत्काल 100 बेड जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया।प्रकाश शर्मा जी खुद रक्तदान करते भी है और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते रहते है। कोरबा के अंतर्गत आने वाले कुसमुंडा क्षेत्र जहां गौ सेवा, रक्तदान सेवा, भोजन सेवा का कार्य काफी जोरो से चल रहा है। जिसमे प्रकाश शर्मा जी दिन रात निःस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे है ।प्रकाश शर्मा जी के साथ क्षेत्र के पूरी युवा सदस्य सेवा कार्य कर रहे है जिनके लिए जितना कहें उतना कम है ।प्रकाश शर्मा जी का एक ही उद्देश्य है मिलकर कार्य करना,निःस्वार्थ भाव से कार्य करना ।प्रकाश शर्मा जी क्षेत्रों में जो भी सेवा कार्य हो रहा है सबका श्रेय “सर्वहिन्दू समाज कुसमुंडा परिवार” के हर एक-एक सदस्य को देते हुए कहते है, सहयोग के बिना आज कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता। कुसमुंडा प्रान्त के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव, कस्बा व आसपास के सभी कार्यकर्ताओं को, सेवाभावियो को दिल से सलाम जिनके वजह से आज लोग रक्तदान के लिए, गौ सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और सोशल मीडिया व जमीनी स्तर पर निःस्वार्थ भाव से कार्य भी कर रहे है। प्रकाश शर्मा जी के इन महान व पुनीत कार्य के लिए हम इन्हें बधाई देते हुए धन्यवाद करते है। और आशा करते है की इसी तरह निःस्वार्थ भाव से कार्य करते रहें और लोगों को जागरूकता का संदेश देते हैं।

Related Articles

Back to top button