जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा भोजन सेवा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन “”
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा 3 वर्षो से प्रतिदिन निःशुल्क भोजन सेवा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की रात्रि विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी गरीब, असहाय, विकलांग जनों को तिरंगा वाली टोपी का वितरण कर सभी के सिर पर तिरंगा टोपी पहनाकर सभी को भोजन कराया गया..संस्था के प्रमुख योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी को 74 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गरीब, असहाय, विकलांग जनों को भोजन के साथ मिष्ठान, नमकीन, बिस्किट, का वितरण किया गया, संस्था के सभी सदस्य उपस्थित होकर सभी को आजादी की 74वी वर्षगांठ की बधाई दिए..15 अगस्त को संध्या 7 बजे प्रतिदिन की तरह जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्य गरीब, असहाय एवं जरूरतमन्दों को भोजन वितरण करने दुर्ग रेल्वे स्टेशन पहुँचे और सभी गरीब, असहाय, एवं जरूरतमन्दों एक साथ दुर्ग रेल्वे स्टेशन में 100 फिट ऊँचे विशाल राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होकर सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज को सभी लोग सलामी दिए, और सभी मिलकर एक साथ भारत माता की जय बोले जिससे पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा राष्ट्रीय तिरंगे झंडे की सलामी में सबसे मनमोहक दृश्य यह रहा है कि एक गरीब विकलांग व्यक्ति एक पैर में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया, और देशभक्ति गीत में एक पैर से तिरंगे झण्डे के नीचे नृत्य किया, जिसे देख सभी की आँखे भर उठी..गरीब, असहाय, विकलांगों, गौ माता की सेवा से बड़ा कोई भी कर्म नही है। भले ही आज के भौतिकवादी युग में ये बातें किताबी लगती हो, मगर आज भी समाज ऐसे लोग मौजूद है, जिन्होनें मानवता की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना रखा है।जन सर्मपण सेवा संस्था, दुर्ग गरीबों, असहाय, भूखों एवं विक्षिप्त लोगों को खाना खिलाने, उनकी हरसम्भव सहायता करने का कार्य व प्रयास विगत 3 वर्षो से प्रतिदिन भोजन एवं जरूरत की जरूरत की विभिन्न सामग्री निःशुल्क वितरण करके करती आ रही है। 15 अगस्त के इस विशेष आयोजन में अर्जित शुक्ला आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, शिबू मिर्जा, आदित्य नारंग, शुभम सेन, मृदुल गुप्ता, राजेन्द्र ताम्रकार, महेश गुप्ता, शिबू, अख्तर खान, शब्बीर खान, समीर खान, हरीश ओझा, एवं सभी सदस्य उपस्थित थे..