छत्तीसगढ़

ग्राम जैतपुरी व रमपुरा के शासकीय प्राथमिक शाला में सरपंच डॉ घनश्याम प्रसाद यादव ने किया ध्वजारोहण

ग्राम जैतपुरी व रमपुरा के शासकीय प्राथमिक शाला में सरपंच डॉ घनश्याम प्रसाद यादव ने किया ध्वजारोहण

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर देव यादव
बेमेतरा नवागढ़ जैतपुरी । शनिवार को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम जैतपुरी व रमपुरा के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में ध्वजारोहण किया गया सरपंच डॉ घनश्याम यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया । सरपंच यादव ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विशेष सावधानी बरती गई स्कूल बच्चे और आम लोगों को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया और कोरोना के चलते नहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ न निकली प्रभातफेरी कार्यक्रम का संचालन सचिव महेंद्र सिंह वर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शामिल ग्राम के नागरिको ने पंचायत के द्वारा ग्राम में किए गए कार्यों की प्रशंसा की । पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्र गान गाकर झंडा फहराया । झंडा वंदन के उपरांत पंचायत परिसर में वृक्षारोपण कर पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का सन्देश दिया । साथ ही ग्रामीण सहित पंचायत के पदाधिकारियों ने ग्राम विकास पर चर्चा की । इस अवसर पर सरपंच डॉ घनश्याम यादव उपसरपंच संगीता वर्मा पंच रोहित देवेंद्र सिंह वर्मा नंदू राम विमला बाई मेलुराम राजाराम संधिया वर्मा शिक्षक कौशल गेंड्रे रूपेंद्र साहू शाला समिति के अध्यक्ष घनाराम युवा उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत युवा संगठन महामंत्री राकेश राजपूत युवा संगठन मीडिया प्रभारी देव यादव रामदास कोटवार भोपशिंह कैलाश राजकुमार भोला सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395

Related Articles

Back to top button