छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस समारोह में रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स हुए सम्मानित

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह में रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स हुए सम्मानित!

कांकेर- स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक, काउंसलर एवं वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए रेडक्रास वालिंटियर्स ने जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किया। वालिंटियर्स द्वारा किए गए जागरूकता अभियान से जिले में कोरोना महामारी के रोकथाम में उल्लेखनीय योगदान रहा है। वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए कार्य के लिए जिला संगठक पवन कुमार सेन सहित 104 वॉलिंटियर्स को समारोह के मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र जिला संगठक पवन कुमार सेन एवं वालंटियर अनूप शर्मा ने ग्रहण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं अध्यक्ष केएल चौहान ने मुख्य अतिथि को रेडक्रास द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की जानकारी दी जिसकी मुख्य अतिथि द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर रेडक्रास वालिंटियर्स ने सचिव डॉ जेएल उइके एवं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे के मार्गदर्शन में स्वयं एवं जन सहयोग से कोविड महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए 80000 से अधिक की राशि के राहत सामग्री वितरण, मास्क सैनिटाइजर वितरण में योगदान दिया था। 800 से भी अधिक सुखा राशन का वितरण, 5000 से अधिक मास्क वितरण, लगभग 542 साबुन, लगभग 673 सेनेटाईजेशन सहित सोशल डिस्टेंसिंग, गोल घेरा बना कर दूरी, गीत के माध्यम से जागरूकता, वाल पेंटिंग, आर्थिक मदद जैसे कार्य कर भागीदारी की थी।

Related Articles

Back to top button