डोंगरगढ धर्मनगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरोना बना रुकावट
डोंगरगढ धर्मनगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरोना बना रुकावट देवेन्द्र गोरले
डोंगरगढ- धर्मनगरी डोंगरगढ में 74 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाइस्कूल से निकाली जाने वाली प्रभातफेरी नही निकाली गई और ना ही नगर के हाईस्कूल में होने वाले मुख्य आयोजन आयोजित किए गए। ना तो ध्वजारोहण किया गया और ना ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गए। सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए गए। परंपरा के अनुसार नगर के रेल्वे चौक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष, गौरव पथ में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, जयस्तम्भ चौक व गोलबाजार में ध्वजारोहण किया गया वहीं आजाद चौक में कांग्रेस पार्टी के द्वारा व गोलबाजार जनता ड्रेसेस के पास भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसके अलावा नगर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीओपी चन्द्रेश ठाकुर व पुलिस थाना में थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो, वन विभाग ने एसडीओ श्री खान, शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी, सरकारी अस्पताल में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी इक्का ने ध्वजारोहण किया इसके साथ ही अन्य सभी शासकीय कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।