छत्तीसगढ़

कलेक्टर की गलती से निजी जमीन पर बना दी सड़क, अब मिला ऐसा न्याय

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- एक महिला की जमीन पर सड़क निर्माण के मामले में कलेक्टर ने सरकार को गलत जानकारी दे दी। इसलिए महिला को निजी जमीन पर बनाई गई सड़क का मुआवजा नहीं मिल सका है। पटवारी रिकॉर्ड के बी-1 में महिला का नाम दर्ज होने के बावजूद कलेक्टर ने सरकार से कहा था कि महिला के नाम पर जमीन नहीं है। इसलिए प्रकरण को निरस्त किया जाए।

जमीन का यह मामला ठ-र बापा वार्ड के तुलसीनगर का है जहां पर श्रीमती दुर्गा देवी गुप्ता को आपसी बंटवारे में 936 वर्गफीट जमीन मिली थी। उक्त जमीन पर नगर निगम ने 20 साल पहले सड़क निर्माण किया था। लेकिन दुर्गा देवी गुप्ता को मुआवजा नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर महिला की ओर से हाईकोर्ट में रिट पिटीशन लगाया गया था जिस पर हाईकोर्ट ने नगर निगम को आदेशित किया था कि जमीन का मुआवजा दिया जाए या सड़क उखाड़कर उक्त जमीन महिला को वापस लौटाई जाए।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button